आयुष्मान भारत प्रधान मंत्री जन आरोग्य योजना (PMJY) अब तक इस इस योजना से 12 करोड़ गरीब परिवारों को सहायता प्रदान की जा चुकी है, इस योजना के अंतर्गत सरकार लाभार्थी को 5 लाख तक का इलाज निशुल्क मुहैय्या कराती है। Ayushman Bharat Card Online Apply इस योजना का मुख्य उद्देश्य भारत के लोगो को उपचार में खर्च हुए मोटे पैसे से मुक्त कराना है, 1,59,10,365 लोगो का इलाज अभी तक इस योजना के अंतर्गत किया जा चुका है ।
भारत में प्रतिवर्ष 6 करोड़ लोग इलाज के चलते गरीबी में फस जाते है इस योजना से ऐसे लोगो को बहुत राहत प्रदान होगी, यह एक डिजिटल कार्ड है Ayushman Card Portal जिसका लाभ लाभार्थी को सीधे अस्पतालों में इलाज कराने में मिलता है।
Table of Contents
इस कार्ड से व्यक्ति निजी एवं सरकारी अस्पतालों में अपना इलाज करवा सकता है बशर्ते वो सभी अस्पताल PMJY पैनल में पंजीकृत होने चाहिए। यह योजना 23 सितम्बर 2018 को भारत सरकार स्वस्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा शुरू How to Create Ayushman Card की थी यह एक स्वास्थ्य बीमा योजना है जो की दुनिया में अब तक की सबसे बड़ी योजना है
Ayushman Bharat Card योजना से क्या क्या लाभ मिलता है
- ayushman bharat yojana कैशलेस इलाज
- किसी भी सरकारी और निजी इम्पैनल अस्पताल में इलाज की सुविधा
- लाभार्थी को निशुल्क इलाज की सुविधा
- इससे इलाज के दौरान पहले कोई भी पैसा नही देना होता और न ही क्लेम करना होता है
- सिर्फ कार्ड दिखाने मात्र से ही इलाज शुरू
- इस योजना Setu Pmjay gov inमें परिवार के कितने भी लोग शामिल हो सकते है
- इस योजना में 1929 प्रकार का इलाज शामिल है
- भर्ती होने से 3 दिन पहले तथा डिस्चार्ज होने के 15 बाद तक का खर्च भी इसी में शामिल है
Ayushman Card योजना के लिए पात्रता मानदंड
- भारत का Aadhar Card se Ayushman Card Kaise Banaen स्थायी निवासी होना चाहिए
- अन्तोदय राशन कार्डधारक को प्राथमिकता दी जाएगी
- लाभार्थी की वार्षिक आय ढाई लाख से कम होनी चाहिए
- जिन लोगो के पास स्थायी निवास नही है प्राथमिकता दी जाएगी
- सामाजिक-आर्थिक जाति जनगणना 2011 के डेटा पर आधारित है
- 16 वर्ष से कम व्यक्ति की आय इसमें शामिल नहीं की जाती है
Ayushman Card योजना संक्षिप्त अवलोकन
योजना का नाम | प्रधान मंत्री जन आरोग्य योजना |
उद्देश्य | गरीब लोगो के इलाज में आर्थिक मदद |
अभी तक कितने अस्पताल सूचीबद्ध है | 24,243 अस्पताल |
इस योजना में कितने प्रकार का इलाज शामिल है | 1,929 प्रकार के इलाज को शामिल किया गया है |
कितने रूपये तक का इलाज निशुल्क किया जाता है | 5 लाख तक फ्री |
प्रारम्भ तिथि | 2018 |
शिकायत व अन्य जानकारी हेतु | 14555 पर कॉल करें |
अधिकारिक वेबसाइट | https://beneficiary.nha.gov.in |
मोबाइल एप्लीकेशन | Get It On Google Play Store |
Ayushman Card योजना के लिए आवश्यक कागजात
- आधार कार्ड
- आधार कार्ड के साथ पंजीकृत मोबाइल नम्बर
- राशन कार्ड
- पासपोर्ट साइज़ फोटो
आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें
सबसे पहले आपको https://beneficiary.nha.gov.in ऑनलाइन पोर्टल Aasman card online apply पर जाना होगा इसके होम पेज पर आपको दाई तरफ एक log in टैब दिखाई देगा इसमें अपना पंजीकृत मोबाइल नम्बर भर देंगे और ओटीपी प्राप्त कर लेंगे
ओटीपी दर्ज करने के बाद आपके सामने एक पेज खुल जायेगा ayushman bharat online application जिसमे आपसे कुछ जानकारी मांगी जाएगी जैसे योजना का नाम, आपके राज्य का नाम, आपके जिले का नाम, इसके बाद आपके सामने कई ऑप्शन आएंगे जैसे की नाम द्वारा सर्च करें, आधार कार्ड द्वारा, राशन कार्ड द्वारा इसमें आप अपने राशन कार्ड का नम्बर चुन लेंगे और दर्ज कर देंगे
इसके बाद आपके सामने परिवार की लिस्ट खुल जाएगी और इसमें सभी विवरण आपके सामने खुल जायेंगे
इस पेज में दाई ओर आपके नाम के सामने कुछ ऑप्शन दिखाई देंगे जैसे eKYC status, card status, action आदि जिन लोगो का कार्ड नही बना है उनके सामने eKYC status वाले कॉलम में Unidentified लिखा आ रहा होगा इसी का सामने action वाले कॉलम में action बटन पर क्लिक करके आप उस व्यक्ति की eKYC कर देंगे और आपका आयुष्मान कार्ड बन जायेगा यहाँ से आप अपना आयुष्मान कार्ड Abha Abdm gov in Register डाउनलोड भी कर सकते है
इसके अतिरक्त आप मोबाइल एप्लीकेशन द्वारा भी उपरोक्त दोहराई गयी प्रक्रिया को अपना कर अपना आयुष्मान कार्ड बनवा सकते है