उत्तर प्रदेश up bhulekh सिस्टम:-
अब हमारे सभी किसान भाइयो को किसी तहसील या कचहरी के चक्कर नही काटने पड़ेंगे उत्तर प्रदेश सरकार ने ऑनलाइन पोर्टल www.upbhulekh.gov.in up को जारी किया हुआ है, जिससे Digital India को भी बढ़ावा मिलेगा यंहा से हम अपने खेत, चक, नक्शा संपत्ति आदि की खसरा खतौनी की नक़ल bhulekh.com up आसानी से प्राप्त कर सकते है, वो भी बिलकुल निशुल्क. किसान भाइयो को समय समय पर खसरा खतौनी की आवश्यकता पड़ती रहती है इस लेख में हम आपको बतायेंगे कि इन सभी महत्वपूर्ण दस्तावेजो को कैसे ऑनलाइन प्राप्त किया जाता है
उत्तर प्रदेश भूलेख UP Bhulekh के बारे में:-
किसान भाइयो जैसे की आपको पता है आजकल कुछ सरकारी विभागों में हमे भ्रष्टाचार या वंहा के कर्मचारियों की मनमानी का सामना करना पड़ता है और एक छोटे से दस्तावेज upbhulekh. com के लिए कई चक्कर लगाने पड़ जाते है या कई बार इसके लिए अधिक धन भी खर्च करना पड़ जाता है परन्तु अब आपके साथ एसा नही होगा क्योंकि उत्तर प्रदेश सरकार ने अब ये सुविधाए ऑनलाइन मुहैय्या करा दी गयी है. अब upbhulekh.gov.in पोर्टल पर आप अपने नाम अथवा खसरा नम्बर से खसरा ,खतौनी अथवा भूमि विवरण प्राप्त कर सकते है
सबसे पहले जानेंगे रियल टाइम खतौनी की नक़ल कैसे डाउनलोड करें
अब हम क्रमवार जानेंगे Upbhulekh से खसरा खतौनी को ऑनलाइन कैसे प्राप्त किया जाता है
- सबसे पहले हम अपने मोबाइल, कंप्यूटर या टेबलेट के गूगल क्रोम ब्राउसर या अन्य किसी वेब ब्राउसर में www.upbhulekh.gov.in टाइप करेंगे.
- इसके बाद होम पेज पर बायीं तरफ जैसा की आप निचे दिए गये फोटो में देख पा रहें होंगे आपको क्लिक करना है “रियल टाइम खतौनी की नक़ल देंखे” वाले टैब पर.
- इसके बाद एक पेज खुलेगा up bhulekh.com जिसमे आपको एक कोड दिखाई देगा केप्चा कोड ये कोड आपको निचे दिए गये खाली जगह में भर के SUBMIT बटन पर क्लिक कर देना है
- इसके बाद आपके सामने एक पेज खुलेगा जैसा की निचे दिखाया गया है इसमें बायीं तरफ आपको आपके राज्य की जनपदवार एक लिस्ट दिखाई देगी यंहा से अप अपने जनपद को चुनेंगे जनपद चुनने के बाद पेज क मध्य में आपके जनपद में जितनी तहसील है उनकी लिस्ट खुल जाएगी bhu abhilekh uttar pradesh यंहा से आप अपनी तहसील चुनेंगे जैसे ही bhulekh.com आप अपनी तहसील का चुनाव कर लेंगे पेज के दाई तरफ आपको उस तहसील में जितने गाँव है सबकी लिस्ट दिख जाएगी यंहा से आप अपने गाँव का चुनाव कर लेंगे.
- गाँव का चुनाव करते ही आपके सामने एक नया पेज खुल जायेगा जैसा की आपको नीचे दिखाया गया है इसमें आपको उपर की तरफ 5 नए टैब दिखाई देंगे अर्थात आप 5 प्रकार से अपनी खतौनी को डाउनलोड कर सकते है
- खसरा/ गाटा संख्या द्वारा खोजे
- खातासंख्या द्वारा खोजे
- खातेदार के नाम द्वारा खोजे
- भूमिश्रेणी द्वारा खोजे
- नामांतरण दिनांक से खोजे
आप अपनी सुविधानुसार उपरोक्त में से किसी एक को चुनकर उसमे माँगा गया विवरण भर देंगे
- जैसे की मैंने चुना है खातेदार के नाम द्वारा खोजे सबसे आसन यही है जैसे की नीचे दिखाया गया है bhu naksha map up आपके सामने एक हिंदी वर्णमाला खुल जाएगी यंहा से आप नाम भर देंगे जैसे ही आप अपना नाम का विवरण भरेंगे आपके सामने सम्बंधित का नाम व उनके पिता/पति का नाम दिख जायेगा वंहा से आप वो नाम चुन लेंगे और दाई तरफ हरे रंग में उद्दरण नामक टैब पर क्लिक कर देंगे
- आपके सामने फिर से एक केप्चा कोड पेज खुलेगा इसमें उपर दिए गये कोड को भरने के बाद आपके सामने आपकी खतौनी की नक़ल डाउनलोड हो जाएगी
खसरा क्या होता है:-
जैसे शहरी इलाको में किसी प्लाट को, प्लाट नम्बर या सर्वे नंबर दिया जाता है इसी प्रकार गांवों में किसी खेत अथवा जमीन के हिस्से को प्रशासन द्वारा जो विशेष नम्बर दिया जाता है उसे खसरा नम्बर कहते है (खसरा ईरानी भाषा का शब्द है) या इसे उस खेत की संख्यात्म आई डी या पहचान संख्या भी कह सकते है. bhu naksha up uttar pradesh जमीन के मालिकाना अधिकार के लिए यह बहुत जरूरी है, जब जमीन का बंटवारा दो या इससे अधिक हिस्सों में किया जाता है तब खसरा नम्बर भी बदल जाता है
Table of Contents
जैसे किसी किसान भाई के दो बेटे है और उनके पास एक खेत है उसका खसरा नम्बर उदाहरण- 723 है तो, जब वह किसान भाई अपने दोनों बेटे के नाम जमीन करेगा तो यह खसरा नम्बर क्रमशः 723/1 तथा 723/2 हो जायेगा. इस लिए खसरा नम्बर एक महत्वपूर्ण सख्या है इसे भी आप upbhulekh.gov.in ऑनलाइन पोर्टल से प्राप्त कर सकते है.
खतौनी किसे कहते है:-
किसान के जिस दस्तावेज में भूमि का विवरण या जमीन किस-किस के नाम पर है ये सभी चीजे देखने को मिलती है उसे खतौनी कहते है यह एक महत्वपूर्ण bhulekh khatauni दस्तावेज है किसान भाइयो को समय समय पर इसकी आवश्यकता पड़ती रहती है जैसे बैंक से ऋण प्राप्त करने में, गन्ना मिल की पर्ची बनवाने में या किसी अन्य सरकारी योजना का लाभ लेने में इस दस्तावेज में निम्नलिखित जानकारी प्राप्त कर सकते है जैसे –
- भूमि का प्रकार:– भूमि किस प्रकार की है जैसे की भूमि खेती वाली है यां उसमे बाग-बगीचा है.
- भूमि का आकर अथवा क्षेत्रफल:- इसी दस्तावेज bhulekh map in up में भूमि का क्षेत्रफल दर्शाया जाता है यदि जमीन का खाता एक ही है अथवा एक परिवार के कई सदस्यों के नाम पर जमीन है और उन्होंने अलग-अलग बैंक से कृषि ऋण या KCC ऋण लिया है उसका विवरण भी इसमें देखा जा सकता है
- भूमि का उपयोग:- भूमि किस उपयोग में लायी जाती है कृषि, निर्माण या व्यावसायिक आदि
खतौनी एक महत्वपूर्ण दस्तावेज है जो जमीन के मालिकाना हक़ को दर्शाता है तथा सम्बंधित विवरण इसमें देखे जा सकते है
सबसे पहले जानेंगे खतौनी (13 कॉलम ) की नक़ल कैसे डाउनलोड करें
- सबसे पहले हम अपने मोबाइल, कंप्यूटर या टेबलेट के गूगल क्रोम ब्राउसर या अन्य किसी वेब ब्राउसर में www.upbhulekh.gov.in टाइप करेंगे.
- इसके बाद होम पेज पर बायीं तरफ जैसा की आप निचे दिए गये फोटो में देख पा रहें होंगे आपको क्लिक करना है “खतौनी (अधिकार अभिलेख) की नक़ल देंखे” वाले टैब पर.
- इसके बाद आप bhulekh portal up उपरोक्त प्रक्रिया को दोहराते हुए खतौनी (अधिकार अभिलेख ) की नक़ल प्राप्त कर लेंगे
उत्तर प्रदेश भुलेख के विषय में कुछ अन्य जानकारी
upbhulekh पोर्टल किस विभाग से सम्बंधित है | राजस्व विभाग उत्तर प्रदेश |
अधिकारिक वेबसाइट | www.upbhulekh.gov.in |
पोर्टल का उद्देश्य | डिजिटल इंडिया को बढ़ावा देना इसके साथ किसान भाइयो को घर बैठे ही अपनी जमीन से सम्बंधित दस्तावेज प्राप्त करवाना |
जारी तिथि | 2016 मई 02 |
राज्य | उत्तर प्रदेश |
उपलब्ध सेवांए | खसरा, खतौनी, भू-नक्शा, शिकायत पंजीकरण व स्थति |
मेल आई डी | bhulekh-up@gov.in |
हेल्पलाइन नम्बर | 0522-2217145 |
सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्न
प्रश्न :-ग्राम का कोड जानने के लिए क्या करें?
उत्तर :-गाँव का कोड जानने के लिए राजस्व गाँव खतौनी का कोड जाने के Menu पर क्लिक करें
अपना जिला चुनें
अपनी तहसील चुनें
चुनी हुई तहसील केगावों की लिस्ट में ग्राम के नाम के साथ गाँव का कोड देख सकते है |
प्रश्न :-ग्राम की खतौनी khasra khatauni up (अधिकार अभिलेख ) जानने के लिए के लिए क्या करें?
उत्तर :-गाँव की खतौनी जानने के लिए के लिए खतौनी (अधिकार अभिलेख ) की नक़ल देखें के menu पर क्लिक करें और उपरोक्त बताये गये तरीके से आप अपनी खतौनी की नक़ल प्राप्त कर सकते है
प्रश्न :-क्या खतौनी पर दिए गये नम्बर को सत्यापित किया जा सकता है ।
उत्तर :-हाँ (http://upbhulekh.gov.in पर जाकर नकल खतौनी सत्यापित कर सकते है /Verify ROR by RoR Id पर क्लिक करें। एसा करने क बाद आपको अपनी खतौनी का सभी विवरण जैसे कब जारी हुई आदि प्राप्त हो जायेगा
प्रश्न :-उत्तर प्रदेश भूलेख से सम्बंधित किसी भी समस्या या सुझाव के लिए क्या करें ?
उत्तर :-या तो आप (http://upbhulekh.gov.in पर जाकर, या विभाग की मेल आई डी- bhulekh-up@gov.in पर, या दिए गये सम्पर्क सूत्र- 0522-2217145 पर सम्पर्क कर सकते है
Note : up-bhulekh.com का संबध किसी सरकारी विभाग (केंद्र सरकार व राज्य सरकार) व अन्य संस्था से नहीं है, up-bhulekh.com एक निजी वेबसाइट है। यहां पर प्रकाशित किये जाने वाले आर्टिकल पूरी तरह तथ्यात्मक होते है, हम इनकी जानकारी इंटरनेट, संबधित आर्टिकल की आधिकारिक वेबसाइट व अन्य स्रोतों से लेते है। हमारा प्रयास पाठकों तक जानकारी पहुँचाना है। कृपया जानकारी से संबधित किसी भी निर्णय लेने से पूर्व आपको आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करने की सलाह दी जाती है।
Thanks for giving valuable content .
Welcome Dear