पीएम विश्वकर्मा योजना: – मोदी सरकार कि तरफ से हाल ही मे ये योजना शुरू कि गई है इस योजना के तहत आपको 5 से 7 दिन कि ट्रैनिंग कराई जाती है तथा इसके लिए आपको प्रतिदिन 500 रुपये का लाभ भी दिया जाएगा ट्रैनिंग समाप्त होने का बाद आपको “पीएम विश्वकर्मा प्रमाण पत्र” दिया जाएगा।
pm vishwakarma yojana login इसके अतरिक्त आपको 15000 रूपये का लाभ और दिया जायेगा तथा इस योजना के अंतर्गत आप 300000 तक का लोन प्राप्त कर सकते हो वो भी बिना किसी गारंटी के।
केंद्र सरकार द्वारा pm vishwakarma yojana online apply शुरू की गयी इस योजना की शुरुआत विश्वकर्मा जयंती के अवसर पर 17 सितम्बर 2023 को की गयी थी इस योजना के अंतर्गत वो सभी व्यक्ति पात्र होंगे जो हस्त आधारित उद्धोग अथवा शिल्पकार, औजारों से काम करने वाले, बढई, कुम्हार, मूर्तिकार, नाइ, लोहार, हथोडा व टूल किट बनाने वाले, सुनार, मोची, राजमिस्त्री, टोकरी-चटाई बनाने वाले, खिलौने बनाने वाले, मछली पकड़ने वाले, मालाकार, धोबी, दर्जी, पीतल तांबे आदि के मूर्तिकार आदि शामिल किए जायेंगे
पीएम विश्वकर्मा योजना से मिलने वाले लाभ
- pm vishwakarma yojana इसमें आपको प्रथम चरण में 5 से 7 दिन का बुनयादी प्रशिक्षण दिया जायेगा
- यदि आप इच्छुक है तो प्रथम चरण 5 से 7 दिन (40 घंटे) का बुनयादी प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद 15 दिन (120 घंटे) के (Advance Training) प्रशिक्षण के लिए भी आवेदन कर सकते है
- प्रशिक्षण के दौरान प्रतिदिन 500 रूपये की धनराशि प्रदान की जाएगी
- प्रशिक्षण समाप्त होने पर 15000 रूपये का अनुदान दिया जायेगा जिसमे वह व्यक्ति अपने औजार आदि खरीद सकता है
- 300000 तक का लोन भी आप प्राप्त कर सकते है जिसमे पहली किश्त के दौरान आपको 1 लाख रूपये (जो की 18 महीने की आसान किश्तों में चुकाया जा सकता है) तथा दूसरी किश्त में 2 लाख रूपये (जो की 30 महीने की आसान किश्तों में में चुकाया जा सकता है) वो भी सिर्फ 5% ब्याज दर व बिना किसी गारंटी के दिया जायेगा
पीएम विश्वकर्मा योजना के लिए पात्र व्यक्ति-
- आवेदन pm vishwakarma yojana registration करने से पूर्व व्यक्ति 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुका हो
- व्यक्ति कारीगर या शिल्पकार होना चाहिये
- उस व्यक्ति के परिवार में कोई भी सरकारी नौकरी नही होनी चाहिए
- योजना का लाभ परिवार के केवल एक व्यक्ति को ही दिया जायेगा
- व्यक्ति के पास अपना जाति प्रमाण पत्र होना आवश्यक है
पीएम विश्वकर्मा योजना के लिए आवश्यक दस्तावेज
- आधार कार्ड
- बैंक पासबुक
- जाति प्रमाण पत्र
- पासपोर्ट साइज़ फोटो
- निवास प्रमाण पत्र
- पहचान पत्र
- मोबाइल नम्बर व ईमेल आई डी
पीएम विश्वकर्मा योजना के लिए आवेदन करने की प्रक्रिया-
सबसे पहले पीएम विश्वकर्मा योजना के अधिकारिक पोर्टल https://pmvishwakarma.gov.in पर जायेंगे
इसके होम पेज पर pm vishwakarma yojana details आपको दांयी ओर log in टैब नजर आयेगा इस टैब पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नया पेज खुल जायेगा जिसमे आपको अपना मोबाइल नम्बर दर्ज करना होगा यंहा से आपके मोबाइल नम्बर व आधार कार्ड का ऑनलाइन सत्यापन किया जायेगा इसके अलावा आप किसी CSC सेंटर जा कर भी आवेदन कर सकते है
मोबाइल व आधार के सत्यापन के बाद आपको फिर से log in करना होगा और पंजीकरण फॉर्म भरना होगा पंजीकरण हो जाने के बाद आपको प्रशिक्षण के लिए बुलाया जायेगा, प्रशिक्षण समाप्त होने के बाद आप अपना प्रमाण पत्र डाउनलोड कर सकते है और लोन के लिए आवेदन कर सकते है
Table of Contents
पीएम विश्वकर्मा योजना क्यों शुरू की गयी ?
यह योजना pm vishwakarma yojana kya hai उन सभी कारीगरों को समर्पित है जो हस्थकार, शिल्पकार, या औजारों से काम करने वाले मेहनती लोग लोग है इस योजना से ये सभी लोग आत्मनिर्भर होंगे त्तथा आर्थिक स्तर में भी मज़बूत होंगे। 13000 करोड़ किस योजना से एसी जातियों को भी लाभ मिलेगा जो कई बार सरकारी योजनओं से वंचित रह जाती है जैसे- पंचाल, बघेर, लोहार, राजमिस्त्री, अस्त्रकार, बग्गा आदि शामिल किये जायेंगे
इस pm vishwakarma yojana scheme योजना से ये सभी कारीगर अपना स्वयं का रोजगार स्थापित कर पाएंगे एवं इस योजना के तहत कुशल प्रशिक्षण भी प्रदान किया जा रहा है जिससे इनकी कार्यकुशलता में भी वृद्धि होगी। सामान्यतः यह योजना विश्वकर्मा समुदाय के लोगो को समर्पित है
पीएम विश्वकर्मा योजना संक्षिप्त अवलोकन-
अधिकारिक पोर्टल | https://pmvishwakarma.gov.in |
योजना का नाम | पीएम विश्वकर्मा योजना |
विभाग | सूक्ष्म, लघु एवं माध्यम उद्धम मंत्रालय |
बजट | 13000 करोड़ |
लभान्वित होने वाले व्यक्ति | विश्वकर्मा समुदाय अथवा शिल्पकार,कारीगर |
योजना प्रारंभ तिथि | 17 सितम्बर 2023 |
आवेदन प्रक्रिया | ऑनलाइन/ऑफलाइन |
सामान्यतः पूछें जाने वाले प्रश्न-
प्रश्न-क्या बिना ट्रेनिंग किये टूलकिट प्रोत्साहन 15000 रूपये की राशि प्राप्त की जा सकती है?
उत्तर- नहीं
प्रश्न- लोन की प्रारम्भिक किश्त कितने रूपये मुहैय्या कराएगी जाएगी?
उत्तर- पहली लोन की किश्त 100000 मिलेगी जिसको 18 महीनो की आसन किश्तों में चुकाना होगा।
प्रश्न- दिए गये लोन पर ब्याज दर क्या रहेगी?
उत्तर- 5%
प्रश्न- क्या कोई सरकारी कर्मचारी इसमें आवेदन कर सकता है?
उत्तर- नहीं।
प्रश्न- एक परिवार में कितने व्यक्ति आवेदन कर सकते है?
उत्तर- एक परिवार से केवल एक व्यक्ति ही पात्र होगा (जंहा पर परिवार का मलतब है पति,पत्नि व उनके अविवाहित बच्चे)।
प्रश्न- यदि कोई व्यक्ति समय से अपनी EMI नहीं चुका पाता तो उस व्यक्ति से कितना जुर्माना वसूला जायेगा?
उत्तर- ऋण वितरण के 6 महीने बाद कारीगरों व शिल्पकारो से कोई पूर्व भुगतान जुर्माना नहीं वसूला जायेगा।
प्रश्न- प्रशिक्षण के दौरान प्रशिक्षु को प्रतिदिन कितने रूपये की धनराशि दी जाएगी?
उत्तर- 500 रूपये प्रतिदिन।
15 thoughts on “पीएम विश्वकर्मा योजना 2024 | Pm Vishwakarma Yojana online apply”