up-bhulekh.com

khasra khatauni up: कैसे डाउनलोड करें

उत्तर प्रदेश khasra khatauni up :-

अब हमारे सभी किसान भाइयो को किसी तहसील या कचहरी के चक्कर नही काटने पड़ेंगे उत्तर प्रदेश सरकार ने www.upbhulekh.gov.in ऑनलाइन पोर्टल को जारी किया हुआ है, जिससे Digital India को भी बढ़ावा मिलेगा यंहा से हम अपने खेत, चक, नक्शा संपत्ति आदि की खसरा खतौनी की नक़ल आसानी से प्राप्त कर सकते है, वो भी बिलकुल निशुल्क. किसान भाइयो को समय समय पर खसरा खतौनी की आवश्यकता पड़ती रहती है इस लेख में हम आपको बतायेंगे कि इन सभी महत्वपूर्ण दस्तावेजो को कैसे ऑनलाइन प्राप्त किया जाता है

khasra khatauni up

उत्तर प्रदेश भूलेख khasra khatauni up के बारे में:-

किसान भाइयो जैसे की आपको पता है आजकल कुछ सरकारी विभागों में हमे भ्रष्टाचार या वंहा के कर्मचारियों की मनमानी का सामना करना पड़ता है और एक छोटे से दस्तावेज के लिए कई चक्कर लगाने पड़ जाते है या कई बार इसके लिए अधिक धन भी खर्च करना पड़ जाता है परन्तु अब आपके साथ एसा नही होगा क्योंकि उत्तर प्रदेश सरकार ने अब ये सुविधाए ऑनलाइन मुहैय्या करा दी गयी है. अब upbhulekh.gov.in पोर्टल पर आप अपने नाम अथवा खसरा नम्बर से खसरा ,खतौनी अथवा भूमि विवरण प्राप्त कर सकते है

सबसे पहले जानेंगे रियल टाइम खतौनी की नक़ल कैसे डाउनलोड करें

अब हम क्रमवार जानेंगे  Upbhulekh से  खसरा खतौनी को ऑनलाइन कैसे प्राप्त किया जाता है 
  • सबसे पहले हम अपने मोबाइल, कंप्यूटर या टेबलेट के गूगल क्रोम ब्राउसर या अन्य किसी वेब ब्राउसर में www.upbhulekh.gov.in  टाइप करेंगे.
  • इसके बाद होम पेज पर बायीं तरफ जैसा की आप निचे दिए गये फोटो में देख पा रहें होंगे आपको क्लिक करना है “रियल टाइम खतौनी की नक़ल देंखे” वाले टैब पर.
khasra khatauni up
  • इसके बाद एक पेज खुलेगा जिसमे आपको एक कोड दिखाई देगा केप्चा कोड ये कोड आपको निचे दिए गये खाली जगह में भर के SUBMIT बटन पर क्लिक कर देना है
  • इसके बाद आपके सामने एक पेज खुलेगा जैसा की निचे दिखाया गया है इसमें बायीं तरफ आपको आपके राज्य की जनपदवार एक लिस्ट दिखाई देगी यंहा से अप अपने जनपद को चुनेंगे जनपद चुनने के बाद पेज क मध्य में आपके जनपद में जितनी तहसील है उनकी लिस्ट खुल जाएगी    यंहा से आप अपनी तहसील चुनेंगे जैसे ही आप अपनी तहसील का चुनाव कर लेंगे पेज के दाई तरफ आपको उस तहसील में जितने गाँव है सबकी लिस्ट दिख जाएगी यंहा से आप अपने गाँव का चुनाव कर लेंगे.
  • गाँव का चुनाव करते ही आपके सामने एक नया पेज खुल जायेगा जैसा की आपको नीचे दिखाया गया है इसमें आपको उपर की तरफ 5 नए टैब दिखाई देंगे अर्थात आप 5 प्रकार से अपनी खतौनी को डाउनलोड कर सकते है
  • खसरा/ गाटा संख्या द्वारा खोजे
  • खातासंख्या द्वारा खोजे
  • खातेदार के नाम द्वारा खोजे
  • भूमिश्रेणी द्वारा खोजे
  • नामांतरण दिनांक से खोजे
khasra khatauni up
आप अपनी सुविधानुसार उपरोक्त में से किसी एक को चुनकर उसमे माँगा गया विवरण भर देंगे    
  • जैसे की मैंने चुना है खातेदार के नाम द्वारा खोजे सबसे आसन यही है जैसे की नीचे दिखाया गया है आपके सामने एक हिंदी वर्णमाला खुल जाएगी यंहा से आप नाम भर देंगे जैसे ही आप अपना नाम का विवरण भरेंगे आपके सामने सम्बंधित का नाम व उनके पिता/पति का नाम दिख जायेगा वंहा से आप वो नाम चुन लेंगे और दाई तरफ हरे रंग में उद्दरण नामक टैब पर क्लिक कर देंगे
  • आपके सामने फिर से एक केप्चा कोड पेज खुलेगा इसमें उपर दिए गये कोड को भरने के बाद आपके सामने आपकी खतौनी की नक़ल डाउनलोड हो जाएगी
खसरा क्या होता है:- 

जैसे शहरी इलाको में किसी प्लाट को, प्लाट नम्बर या सर्वे नंबर दिया जाता है इसी प्रकार गांवों में किसी खेत अथवा जमीन के हिस्से को प्रशासन द्वारा जो विशेष नम्बर दिया जाता है उसे खसरा नम्बर कहते है (खसरा  ईरानी भाषा का शब्द है) या इसे उस खेत की संख्यात्म आई डी या पहचान संख्या भी कह सकते है. जमीन के मालिकाना अधिकार के लिए यह बहुत जरूरी है, जब जमीन का बंटवारा दो या इससे अधिक हिस्सों में किया जाता है तब खसरा नम्बर भी बदल जाता है

जैसे किसी किसान भाई के दो बेटे है और उनके पास एक खेत है उसका खसरा नम्बर उदाहरण- 723 है तो, जब वह किसान भाई अपने दोनों बेटे के नाम जमीन करेगा तो यह खसरा नम्बर क्रमशः 723/1 तथा 723/2 हो जायेगा. इस लिए खसरा नम्बर एक महत्वपूर्ण सख्या है इसे भी आप upbhulekh.gov.in ऑनलाइन पोर्टल से प्राप्त कर सकते है.

खतौनी किसे कहते है:- 

किसान के जिस दस्तावेज में भूमि का विवरण या जमीन किस-किस के नाम पर है ये सभी चीजे देखने को मिलती है उसे खतौनी कहते है यह एक महत्वपूर्ण दस्तावेज है किसान भाइयो को समय समय पर इसकी आवश्यकता पड़ती रहती है जैसे बैंक से ऋण प्राप्त करने में, गन्ना मिल की पर्ची बनवाने में या किसी अन्य सरकारी योजना का लाभ लेने में इस दस्तावेज में निम्नलिखित जानकारी प्राप्त कर सकते है जैसे –

  • भूमि का प्रकार: भूमि किस प्रकार की है जैसे की भूमि खेती वाली है यां उसमे बाग-बगीचा है.
  • भूमि का आकर अथवा क्षेत्रफल:- इसी दस्तावेज में भूमि का क्षेत्रफल दर्शाया जाता है यदि जमीन का खाता एक ही है अथवा एक परिवार के कई सदस्यों के नाम पर जमीन है और उन्होंने अलग-अलग बैंक से कृषि ऋण या KCC ऋण लिया है उसका विवरण भी इसमें देखा जा सकता है
  • भूमि का उपयोग:- भूमि किस उपयोग में लायी जाती है कृषि, निर्माण या व्यावसायिक आदि  

खतौनी एक महत्वपूर्ण दस्तावेज है जो जमीन के मालिकाना हक़ को दर्शाता है तथा सम्बंधित विवरण इसमें देखे जा सकते है

सबसे पहले जानेंगे khasra khatauni up खतौनी (13 कॉलम ) की नक़ल कैसे डाउनलोड करें

  • सबसे पहले हम अपने मोबाइल, कंप्यूटर या टेबलेट के गूगल क्रोम ब्राउसर या अन्य किसी वेब ब्राउसर में www.upbhulekh.gov.in  टाइप करेंगे.
  • इसके बाद होम पेज पर बायीं तरफ जैसा की आप निचे दिए गये फोटो में देख पा रहें होंगे आपको क्लिक करना है “खतौनी (अधिकार अभिलेख) की नक़ल देंखे” वाले टैब पर.
  • इसके बाद आप उपरोक्त प्रक्रिया को दोहराते हुए खतौनी (अधिकार अभिलेख ) की नक़ल प्राप्त कर लेंगे

उत्तर प्रदेश भुलेख के विषय में कुछ अन्य जानकारी

upbhulekh पोर्टल किस विभाग से सम्बंधित है राजस्व विभाग उत्तर प्रदेश
अधिकारिक वेबसाइट www.upbhulekh.gov.in
पोर्टल का उद्देश्य डिजिटल इंडिया को बढ़ावा देना इसके साथ किसान भाइयो को घर बैठे ही अपनी जमीन से सम्बंधित दस्तावेज प्राप्त करवाना
जारी तिथि 2016 मई 02
राज्य उत्तर प्रदेश
उपलब्ध सेवांए खसरा, खतौनी, भू-नक्शा, शिकायत पंजीकरण व स्थति
मेल आई डी bhulekh-up@gov.in
हेल्पलाइन नम्बर 0522-2217145
उत्तर प्रदेश भू-नक्शा देंखे

सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्न

प्रश्न :-ग्राम का कोड जानने के लिए क्या करें?
उत्तर :-गाँव का कोड जानने के लिए राजस्व गाँव खतौनी का कोड जाने के Menu पर क्लिक करें
अपना जिला चुनें
अपनी तहसील चुनें
चुनी हुई तहसील केगावों की लिस्ट में ग्राम के नाम के साथ गाँव का कोड देख सकते है |

प्रश्न :-ग्राम की खतौनी(अधिकार अभिलेख ) जानने के लिए के लिए क्या करें?
उत्तर :-गाँव की खतौनी जानने के लिए के लिए खतौनी (अधिकार अभिलेख ) की नक़ल देखें के menu पर क्लिक करें और उपरोक्त बताये गये तरीके से आप अपनी खतौनी की नक़ल प्राप्त कर सकते है

प्रश्न :-क्या खतौनी पर दिए गये नम्बर को सत्यापित किया जा सकता है ।
उत्तर :-हाँ (http://upbhulekh.gov.in पर जाकर नकल खतौनी सत्यापित कर सकते है /Verify ROR by RoR Id पर क्लिक करें। एसा करने क बाद आपको अपनी खतौनी का सभी विवरण जैसे कब जारी हुई आदि प्राप्त हो जायेगा

प्रश्न :-उत्तर प्रदेश भूलेख khasra khatauni up से सम्बंधित किसी भी समस्या या सुझाव के लिए क्या करें ?
उत्तर :-या तो आप (http://upbhulekh.gov.in पर जाकर, या विभाग की मेल आई डी- bhulekh-up@gov.in पर, या दिए गये सम्पर्क सूत्र- 0522-2217145 पर सम्पर्क कर सकते है

यह भी पढ़े

Leave a Comment