up-bhulekh.com

How To Apply Ayushman Card Online: अब घर बैठे कैसे बनाएं अपना आयुष्मान कार्ड

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Ayushman Card Online- आयुष्मान भारत प्रधान मंत्री जन आरोग्य योजना (PMJY) अब तक इस इस योजना से 12 करोड़ गरीब परिवारों को सहायता प्रदान की जा चुकी है, इस योजना के अंतर्गत सरकार लाभार्थी को 5 लाख तक का इलाज निशुल्क मुहैय्या कराती है। इस योजना का मुख्य उद्देश्य भारत के लोगो को उपचार में खर्च हुए मोटे पैसे से मुक्त कराना है, 1,59,10,365 लोगो का इलाज अभी तक इस योजना के अंतर्गत किया जा चुका है ।

image for reference Ayushman card

भारत में प्रतिवर्ष 6 करोड़ लोग इलाज के चलते गरीबी में फस जाते है इस योजना से ऐसे लोगो को बहुत राहत प्रदान होगी, यह एक डिजिटल कार्ड है Ayushman Card Apply जिसका लाभ लाभार्थी को सीधे अस्पतालों में इलाज कराने में मिलता है।

इस कार्ड से व्यक्ति निजी एवं सरकारी अस्पतालों में अपना इलाज करवा सकता है बशर्ते वो सभी अस्पताल PMJY पैनल में पंजीकृत होने चाहिए। यह योजना 23 सितम्बर 2018 को भारत सरकार स्वस्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा शुरू Ayushman Card Online Apply की थी यह एक स्वास्थ्य बीमा योजना है जो की दुनिया में अब तक की सबसे बड़ी योजना है

image for reference Ayushman card
  • ayushman bharat yojana कैशलेस इलाज
  • किसी भी सरकारी और निजी इम्पैनल अस्पताल में इलाज की सुविधा
  • लाभार्थी को निशुल्क इलाज की सुविधा
  • इससे इलाज के दौरान पहले कोई भी पैसा नही देना होता और न ही क्लेम करना होता है
  • सिर्फ कार्ड दिखाने मात्र से ही इलाज शुरू
  • इस योजना में परिवार के कितने भी लोग शामिल हो सकते है
  • इस योजना में 1929 प्रकार का इलाज शामिल है
  • भर्ती होने से 3 दिन पहले तथा डिस्चार्ज होने के 15 बाद तक का खर्च भी इसी में शामिल है
  • भारत का Ayushman Card Online Registration स्थायी निवासी होना चाहिए
  • अन्तोदय राशन कार्डधारक को प्राथमिकता दी जाएगी
  • लाभार्थी की वार्षिक आय ढाई लाख से कम होनी चाहिए
  • जिन लोगो के पास स्थायी निवास नही है प्राथमिकता दी जाएगी
  • सामाजिक-आर्थिक जाति जनगणना 2011 के डेटा पर आधारित है
  • 16 वर्ष से कम व्यक्ति की आय इसमें शामिल नहीं की जाती है
image for reference
योजना का नामप्रधान मंत्री जन आरोग्य योजना
उद्देश्यगरीब लोगो के इलाज में आर्थिक मदद
अभी तक कितने अस्पताल सूचीबद्ध है24,243 अस्पताल
इस योजना में कितने प्रकार का इलाज शामिल है1,929 प्रकार के इलाज को शामिल किया गया है  
कितने रूपये तक का इलाज निशुल्क किया जाता है5 लाख तक फ्री
प्रारम्भ तिथि2018
शिकायत व अन्य जानकारी हेतु14555 पर कॉल करें
अधिकारिक वेबसाइटhttps://beneficiary.nha.gov.in
मोबाइल एप्लीकेशन Get It On Google Play Store
  • आधार कार्ड
  • आधार कार्ड के साथ पंजीकृत मोबाइल नम्बर
  • राशन कार्ड
  • पासपोर्ट साइज़ फोटो

सबसे पहले आपको https://beneficiary.nha.gov.in ऑनलाइन पोर्टल national health authority apply online पर जाना होगा इसके होम पेज पर आपको दाई तरफ एक log in टैब दिखाई देगा इसमें अपना पंजीकृत मोबाइल नम्बर भर देंगे और ओटीपी प्राप्त कर लेंगे

image for reference

ओटीपी दर्ज करने के बाद आपके सामने एक पेज खुल जायेगा जिसमे आपसे कुछ जानकारी मांगी जाएगी जैसे योजना का नाम, आपके राज्य का नाम, आपके जिले का नाम, इसके बाद आपके सामने कई ऑप्शन आएंगे जैसे की नाम द्वारा सर्च करें, आधार कार्ड द्वारा, राशन कार्ड द्वारा इसमें आप अपने राशन कार्ड का नम्बर चुन लेंगे और दर्ज कर देंगे

image for reference

इसके बाद आपके सामने परिवार की लिस्ट खुल जाएगी और इसमें सभी विवरण आपके सामने खुल जायेंगे

इस पेज में दाई ओर आपके नाम के सामने कुछ ऑप्शन दिखाई देंगे जैसे eKYC status, card status, action आदि  जिन लोगो का कार्ड नही बना है उनके सामने eKYC status वाले कॉलम में Unidentified लिखा आ रहा होगा इसी का सामने action वाले कॉलम में action बटन पर क्लिक करके आप उस व्यक्ति की eKYC कर देंगे और आपका आयुष्मान कार्ड बन जायेगा यहाँ से आप अपना आयुष्मान कार्ड ayushman card download pdf by mobile number डाउनलोड भी कर सकते है

इसके अतिरक्त आप मोबाइल एप्लीकेशन द्वारा भी उपरोक्त दोहराई गयी प्रक्रिया को अपना कर अपना आयुष्मान कार्ड बनवा सकते है

ये भी पढ़े
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

20 thoughts on “How To Apply Ayushman Card Online: अब घर बैठे कैसे बनाएं अपना आयुष्मान कार्ड”

Leave a Comment